हिमाचल महासभा ने अटावा में बांटा राशन

By: Apr 8th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – इस समय जबकि पूरा विश्व कोरोना त्रासदी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ ने भी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को निभाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत अटावा में 500 पैकेट भोजन वितरित किया गया।  संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया सभा ने लोगों को संदेश भी दिया के इस महामारी के संकट में दूरियां बनाकर रखेंए बार बार हाथ धोंयेए अपने आसपास साफ. सफाई रखें। बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले, किसी भी प्रकार की अफवाहों के शिकार मत होइए व किसी को खांसी सांस लेने में दिक्कत बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष डॉण् सतीश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में रह रहे अनेक हिमाचली लोगों ने बाद चढ़ कर इस नेक काम में योगदान दिया है।  सभा ने इन सभी का धन्यवाद भी अदा किया। इसी तरह से ग्राम दरिया के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता एवं समाजसेवी गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई अभूतपूर्व स्थितियों को देखते हुए अपनी बेटी लवप्रीत कौर की वर्षगांठ को अलग ढंग से मनाने का फैसला किया। इस अवसर पर गांव के अन्य गणमान्य लोगों के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी नरिंदर कुमार भी मौजूद थे। दूसरी ओर  शहर का एक भी व्यक्ति भूखा न सोये इस उद्देश्य के साथ  जय गुरु देव संस्था के चेयरमैन और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष डॉण् उमाशंकर मौर्य और राजीव पांडेय पिछले कई दिनों से काम कर रहे हैं। हल्लोमाजरा के दीप कांप्लेक्स स्थित जय गुरु देव भवन में रोजाना 700 लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App