हिमाचल में तबलीगी जमात के 257 लोग

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

41 के खिलाफ  15 मामले दर्ज, 43 और ने तोड़ा कर्फ्यू

शिमला-हिमाचल प्रदेश में तबलीगी जमात से लौटने वाले लगातार पकड़े जा रहे है। शनिवार को 53 और तबलीगी हिमाचल में मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने क्वारंटाइन कर दिया है। इस तरह इनकी कुल संख्या 257 पहुंच गई है। आईबी की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर 700 के करीब ऐसे लोग हैं, जो कि दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में थे और अब यहां आ चुके हैं। ऐसे लोगों की तलाश लगातार चल रही है, ताकि उनके साथ समाज की भी सुरक्षा की जा सके। तबलीगी जमात से लौटने वाले 41 लोगों पर अब तक पुलिस ने 15 मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज किए हैं। पुलिस से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार बद्दी में 73 तबलीगी हैं, वहीं चंबा में 20, कांगड़ा में 40, मंडी में 4, शिमला में 23, सिरमौर में 58 व उना में 39 जमात से जुड़े लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं। इनके सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इनके खिलाफ  पुलिस ने बद्दी में एक मामला दो लोगों के खिलाफ, बिलासपुर में दो मामले पांच के खिलाफ, कांगड़ा में एक मामला और एक के खिलाफ, मंडी में चार मामले व सात के खिलाफ, शिमला में एक मामला 11 के खिलाफ केस, सिरमौर में एक मामला व एक के खिलाफ  और ऊना में 5 मामले 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किए हैं। मंडी में तबलीगी चार पकड़े गए हैं, मगर यहां तीन अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज है। शुक्रवार को तबलीगी जमात से लौटने वालों की संख्या 204 थी, जिसमें 53 और जुड़े हैं। अभी पुलिस की मुहिम जारी है और जिस भी इनकी जानकारी मिलती है वह पुलिस से सांझा करें तो जल्द से जल्द सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सकेगा। प्रदेश में जब से कर्फ्यू लगा है, तब से अब तक कुल 402 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं वहीं 393 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। चौबीस घंटे में पुलिस ने 34 वाहनों को भी जब्त किया है, वहीं 42 हजार रुपए का जुर्माना इनसे वसूल किया है। साथ ही अब तक कुल 228 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है, जबकि एक लाख 85 हजार रुपए का कुल जुर्माना वसूल किया है।

21 लोग हिरासत में

कर्फ्यू तोड़ने वाले भी लगातार पुलिस की हिरासत में आ रहे हैं। ऐसे 21 लोगों को पिछले 24 घंटे में हिरासत में लिया गया है, जिसमें हमीरपुर में दो, कांगड़ा में छह, शिमला में तीन, सिरमौर में पांच व सोलन जिला में पांच लोगों को पकड़ा गया है। चौबीस घंटे में पुलिस ने कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ  43 मामले दर्ज किए हैं। इनमें बिलासपुर में आठ, चंबा में एक, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में तीन, किन्नौर में दो, कुल्लू में एक, मंडी में सात, शिमला में चार, सिरमौर में तीन, सोलन में पांच व ऊना में पांच लोगों के खिलाफ  मामले दर्ज हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App