हिमाचल में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

कोविड-19 के बढ़ते केस कर रहे इशारा, तबलीगी जमात ने बढ़ाई चिंता

शिमला – हिमाचल में जिस तरह से कोविड-19  के रोगी बढ़ रहे हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि प्रदेश में लॉकडाउन की अविध बढ़ाई जा सकती है। पिछले चार-पांच दिन से जिस तरह तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वे लॉकडाउन की बढ़ाने की ओर इशारा कर रहे हैं।  हालांकि इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित रोगों का आंकड़ा इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो सरकार ऐसा कदम उठा सकती है। बता दें कि हिमाचल में अब तक मरकज से जुड़े 421 तबलीगी जमात के लोगों की पहचान कर ली गई है। इन सभी के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके अलावा प्रदेश भर में तबलीगियों के खिलाफ 20 अलग-अलग केस दर्ज कर 97 जमातियों को आरोपी बनाया है। हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या 18 पहुंच गई है। सबसे पहले 20 मार्च को प्रदेश में शाहपुर की महिला और लंज के युवक के रूप में कोरोना के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को एक तिब्बती नागरिक की मृत्यु के बाद पता चला था कि वह कोरोना का मरीज है। इसके बाद प्रदेश में लगातार नेगेटिव रिपोर्ट आती रही। इसी बीच निजामुद्दीन के मरकज से तबलीगी वायरस हिमाचल में पहुंच गया। लिहाजा अंब की नकड़ोह मस्जिद में दो अप्रैल को तबलीगी जमात के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद चार अप्रैल को नालागढ़ के चार और जमातियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी दौरान स्टील बर्ड कंपनी के चेयरमैन सहित परिवार के चार लोगों को कोरोना पीडि़त पाया गया। यह क्रम यहीं नहीं रुका, इसके बाद कांगड़ा जिला के गंगथ का एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सोमवार को चंबा जिला के चुराह घाटी के तीन और तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है और ये सभी मरकज से जुड़े तबलीगी जमात के लोग हैं।

एक हफ्ते में 15 नए केस

चंबा के तीनों जमातियों को नेरचौक भेज दिया है और नालागढ़ के जमातियों का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। ऊना तथा कांगड़ा के चारों जमाती टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन हैं। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना मरीजों के 15 नए मामले आए हैं। इस कारण हिमाचल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App