हैल्थ स्टाफ की छुट्टी रद्द

By: Apr 2nd, 2020 12:21 am

कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर लिया फैसला,सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने किया खुलासा

कुल्लू-तबलीगी जमात के मरकज में गए जिला कुल्लू के एक व्यक्ति को दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया है। इससे कुल्लू के लोगों में चर्चाओं का बाजार चल रहा है। हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कोई माला नहीं है, लेकिन कुल्लू का व्यक्ति दिल्ली में क्वारंटाइन होने से यहां दहशत जरूर है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुल्लू सतर्क है। हालांकि कर्फ्यू और लॉकडाउन की इस समय स्वास्थ्य विभाग का सभी स्टाफ की छुट्टियां रद्द हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी छुट्टी पर गए उन्होंने भी अपनी छुट्टियों को रद्द कर दिया है और सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली में मरकज में गए एक कुल्लू के व्यक्तियों को वहीं, पर क्वारंटीन किया गया है। सूचना मिलते ही मंगलवार को जिला प्रशासन कुल्लू और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पावं फूल गए। अब सभी कर्मचारियों की छुट्यों को रद्द कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग टीम गठित कर गांव-गांव का निरीक्षण करेगा।  कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए जिले भर में व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का सारा स्टाफ अस्पतालों के साथ-साथ फील्ड में काम करेगा। जिसमें डाक्टर, हैल्थवर्कर्ज के साथ-साथ आशावर्कर्ज शामिल रहेंगी। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि दो कर्मचारी जरूरी काम के चलते अवकाश लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने स्वयं घर में यह निर्णय लिया कि इस समय छुट्टी जाना सही नहीं है। ऐसे में दोनों कर्मचारी अपनी छुट्टी से वापस आ गए हैं, जो ड्यूटी पर तैनात हैं। सीएमओ ने कहा कि सरकार, स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ग्रास रूट लेबल पर कार्य कर रहा है। कुल्लू के लोगों को घरवाने की जरूरत नहीं है। सभी घरों में सोशल डिस्टेंस में रहें, जो ज्यादा बेहतर है। उनका कहना है कि आनी, , बंजार, कुल्लू, नग्गर और जरी सभी ब्लॉकों में इस दौरान स्टाफ मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, अधिकारी, कर्मचारी सभी मानवता की सेवा के लिए तैयार हैं। उधर, परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जहां यहां पर आइसोलेशन वार्ड की सुविधा है। वहीं, वंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App