होटलियर्ज की तरफ ध्यान दे सरकार

By: Apr 20th, 2020 12:20 am

मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने सीएम से लगाई गुहार

मनाली-कोरोना वायरस ने मनाली के पर्यटन कारोबारियों की नींद उड़ा डाली हैं। किसी को होटलों को बनाने के लिए गए लोन की किस्त भरने की चिंता सता रही है, तो किसी को होटल स्टाफ को वेतन कहां से देने की। ऐसे में मनाली के होटलियर्ज ने सरकार से यह आग्रह किया है कि उनके लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जाए, ताकि वे इस विपदा की घड़ी में व्यवस्था बना सकें। मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पाती लिखकर सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने  सीएम को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि लॉकडाउन के चलते मनाली सहित होटल उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसके लिए व सरकार से सहायता मांगते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते होटल बंद है। इस दौरान होटल का स्टाफ होटल में ही है लिहाजा वह सरकार से यह मांग करते हैं कि मनरेगा जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत उक्त कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत वेतन देने व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि होटल बंद होने के चलते होटलियर बिजली के बिलों को कार्मशियल बेसिस में नहीं दे सकते हैं। इसलिए उनके डोमेस्टिक बेसिस पर ही बिल लिए जाएं। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के डिमांड चार्ज होटलियरों पर बोझ हैं व उन्हें माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, गारबेज चार्जेज और सीवरेज चार्जेज पूरी तरह से माफ किए जाएं। उन्होंने कहा कि होटल इंडस्ट्री को लॉकडाउन की स्थिति के बाद पुनः चलाने के लिए कम से कम छह माह का समय लगेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App