11 परिवारों में बांटा राशन

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

कुल्लू – कोरोना वायरस कोविड-19 जहां दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर गरीबों की मदद कर रही हैं। वहीं, पर नग्गर विकास खंड की कराड़सू पंचायत के जन प्रतिनिधि अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता में जुटे हैं। पंचायत की प्रतिनिधि प्रधान गुड्डी देवी की अध्यक्षता में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सावधान रहने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस कार्य में उपप्रधान परमानंद, पंचायत सदस्य बोध राज, सोमदत्त, तेज सिंह, दुर्गा दास, चुनी देवी, रूमा देवी, पुष्पा देवी, रुकमणि जोशी व चंपा शर्मा अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। पंचायत सचिव दुनी चंद भी इस कार्य में लोगों को पंचायत प्रतिनिधियों संग जाकर सरकार द्वारा दिए दिशा-निर्देशों से पंचायतवासियों को अवगत करवा रहे हैं। ग्राम पंचायत प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधियों संग दुकानदारों, डिपो होल्डरों तथा जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर बांटे। उन्होंने बताया कि अभी तक के दो दिवसीय अभियान में कुल 11 जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित किया गया, जिसमें नौ परिवार प्रवासी मजदूर तथा दो स्थानीय परिवार थे। सभी परिवारों को मास्क व सेनेटाइजर भी दिए गए। उन्होंने आगे बताश्स कि यह सहायता सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से एकत्रित राशि द्वारा की  जा रही है। इसके साथ-साथ पंचायतवासियों के सहयोग से दो जीप घास रायसन गोसदन को पहुंचाया गया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए 23 सदस्यों की पंचायत आपदा समिति का भी गठन किया गया है। प्रधान ने सभी पंचायतवासियों से आग्रह किया है कि घर से बाहर निकलते हुए मास्क ब सेनेटाइजर का प्रयोग करें। घर के बाहर उचित दूरी बनाएं व बार-बार साबुन से हाथ धोएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App