11800 मजदूरों के खाते में डाले तीन-तीन हजार

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

अमृतसर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लगाए गए में कर्फ्यू के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में निर्माण कार्यों में लगे रजिस्टर्ड मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। अमृतसर में कुल 11800 रजिस्टर्ड मजदूर हैं। इनके बैंक खातों में तीन-तीन हजार की पहली किस्त डाल दी गई है, जबकि तीन-तीन हजार की दूसरी किस्त 14 अप्रैल तक मजदूरों के खाते में डाल दी जाएगी। यह जानकारी अमृतसर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हरदीप सिंह घुम्मन ने बताया कि अमृतसर शहर में अलग-अलग निर्माण कार्यों में लगे 11800 लोगों की ओर से अपना पंजीकरण करवाया गया। पंजीकरण के समय अपना बैंक खाता नंबर दिया था, जिसमें तीन हजार ट्रांसफर किए जा चुके हैं। लेबर इंस्पेक्टर जसपाल ने बताया कि बैंक अकाउंट में पैसा आते ही श्रमिकों के दर्ज करवाए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अधिकारी सभी मजदूरों को फोन करके भी सूचना दे रहे हैं। यदि किसी पंजीकृत मजदूर के खाते में रकम नहीं पहुंची, तो अपने नजदीकी श्रम कार्यालय में संपर्क कर सकता है। घुम्मन ने बताया कि श्रमिकों को राशन की कमी ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा उनको निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा 96 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App