1250 गरीबों को राशन किटें

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

लॉकडाऊन के मद्देनजर चंबा प्रशासन ने उठाए अहम कदम,  एक किट में सप्ताह की सामग्री

चंबा – जिला में लागू लॉकडाऊन की अवधि के दौरान आम जनमानस को और राहत देने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के तहत अब तक 1250 गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन की मुफ्त किटें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। एक किट में एक सप्ताह की खाद्य सामग्री रहेगी। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में बाहर से आने वालों के लिए स्थापित किए गए बफर क्वारंटाइन केंद्रों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाने को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के सभी एसडीएम को भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अब तक इन क्वारंटाइन केंद्रों में 320 व्यक्ति रह रहे हैं। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग और उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चिकित्सकों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वे इन केंद्रों का नियमित तौर पर दौरा करना सुनिश्चित बनाएंगे। उपायुक्त ने ये भी बताया कि परिवार और बच्चों वालों के लिए विशेष तौर से अलग क्वारंटाइन की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि ऐसे परिवारों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने बताया कि गरीबों और जरूरतमंदों को मदद के लिए एनएचपीसी ने भी अपना हाथ बढ़ाया है ताकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की हर तरह की मदद की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि चंबा में होम डिलीवरी की व्यवस्था भी शुरू की गई है ताकि लोगों की बाजार में कम आमद रहे और उन्हें घर पर ही जरूरी वस्तुएं मिल सकें। इसके और बेहतर संचालन के लिए मोबाइल एप्प तैयार करने पर भी विचार चल रहा है।  उपायुक्त ने साफ तौर से कहा कि लाकडाऊन अवधि के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक और तथ्यों से परे जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हाल ही में बाहर से आया हो उसकी जानकारी तुरंत सांझा करें ताकि उनकी पहचान करके उन्हें क्वारेंटाइन किया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्क्त्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 610 टीमों का गठन कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App