15 दिन में अढ़ाई लाख करोड़  के कारोबार का नुकसान

नई दिल्ली-कोरोना वायरस की वजह से पटरी से उतरे कारोबार जगत में बीते पखवाड़े खुदरा विक्रेताओं को अढ़ाई लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह दावा कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है। देश के सात करोड़ छोटे एवं मझोले कारोबारियों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले इस संगठन के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि देश के रिटेल बाजार में प्रतिदिन लगभग 14 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होता है, लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण इन व्यापारियों की दुकानें बंद कर दी गई हैं। उन्हें यह भी आशंका सता रही है कि भारतीय रिटेल व्यापार के पहियों को न जाने कितने समय के लिए रोक दिया जाए। यह व्यापारियों की कल्पना से भी अधिक भयावह स्थिति है।

व्यापार सामान्य होने में लगेगा समय

उनका कहना है कि भले ही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था काफी कम प्रभावित है। तब भी भारतीय व्यापारियों को इसके लिए बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। पिछले पखवाड़े से उनकी दुकान बंद है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन देना पड़ रहा है। इसके अलावा, दुकान का किराया और सरकारी टैक्स का भी भुगतान करना पड़ रहा है, जिनकी दुकानें खुली हैं, उनके पास भी बेचने को पर्याप्त सामान नहीं है, क्योंकि आयात में पर्याप्त गिरावट आई है। उन्हें सामान्य होने में अधिक समय लगेगा।