15000 लोग होम क्वारंटाइन

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

कांगड़ा जिला में 27 सैंपल नेगेटिव; डीसी का जनता से आह्वान, घरों में रहकर परिवार को रखें सुरक्षित

धर्मशाला    –उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में 15000 लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि होम क्वारंटाइन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करें तथा घरों में ही रहकर खुद तथा परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए जिला तथा उपमंडल प्रशासन नियमित तौर पर लोगों को जागरूक कर रहा है तथा प्रत्येक पंचायत में प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी आदेशों की अवहेलना करने वालों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर-1077 पर सूचना दें।

खुली रहेगी पालमपुर सब्जी मंडी

पालमपुर । एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि पालमपुर सब्जी मंडी पूर्व की तरह खुली रहेगी और परचून सब्जी विक्रेता यहां सब्जी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में रविवार को छुट्टी रहेगी। एसडीएम ने सब्जी मंडी पालमपुर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App