24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 991 नए मरीज, 43 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

By: Apr 18th, 2020 8:02 pm
  • 75 साल से ऊपर के मरीजों में मोरटलिटी रेट 42.2 प्रतिशत रहा
  • 0 से 45 साल के आयु वर्ग में 14.4 प्रतिशत लोगों की जान गई है

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस से संबंधित अपडेट देने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब तक का डेटा देखें तो देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं. हम देखें तो हमारा क्योर पर्सेंटज 13.85 प्रतिशत है. कल से कुल 991 नए पॉजिटिव केस आए हैं. इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14378 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43 और लोगों की जान गई है. इस वजह से मौत का आंकड़ा 480 पर पहुंच गया है. लव अग्रवाल ने कोरोना से हुई मौतों पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि डेथ की जो डिटेल्स आई हैं, उसको हम एनलाइज करें तो हमने देखा है कि हमारे देश में मोरटलिटी करीब 3.3 प्रतिशत पाई गई है. जिसमें अगर आयुवार विश्लेषण करें तो पाते हैं कि 0-45 साल के आयुवर्ग में 14.4 प्रतिशत लोगों की जान गई है. 45-60 आयुवर्ग में यह 10.3 प्रतिशत, 60-75 आयुवर्ग में 33.1 प्रतिशत, 75 साल से ऊपर के मरीजों में यह 42.2 प्रतिशत रहा है. यानी की हम देखते हैं कि 75.3 केस जो हैं वो 60 से ज्यादा उम्र के लोगों में डेथ नोट की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया गया कि टेस्टिंग मेथेडोलॉजी के केयरफुल रिव्यू करने के बाद आईसीएमआर ने नेशनल टेस्ट टास्क फोर्स की सलाह के तहत एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके द्वारा उन्होंने बताया है कि रियल टाइम पीसीआर टेस्ट कोरोना वायरस के फ्रंटलाइन टेस्ट का गोल्ड स्टैंडर्ड है. यह इसलिए बता रहा हूं कि हमें इनका अंतर पता होना चाहिए रियल टाइम पीसीआर टेस्ट बनाम एंटी बॉडी टेस्ट के क्या-क्या रोल और क्या-क्या लिमिटेशन्स हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App