24 घंटे में कोरोना के 20 मामले

By: Apr 8th, 2020 12:02 am

मरकज जमातियों ने बढ़ाई पंजाब की मुश्किल, 99 लोगों में कोरोना की पुष्टि, आठ की मौत

चंडीगढ़   – पंजाब में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में मंगलवार को संक्त्रमितों की तादाद बढ़कर 99 हो चुकी है, जिनमें से आठ लोगों की मौत भी हो गई है। जहां तक संक्रमण के बढ़ने के मुख्य कारण की बात है, सूबे में एक विशेष समुदाय तबलीगी जमात के लोग सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ये वे लोग हैं, जो आठ से दस मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के कोने-कोने में बिखकर समस्या बढ़ाने में लगे हैं। हालत यह है कि राज्य की सरकार ने इन लोगों को आपराधिक कार्रवाई का डर दिखा अल्टीमेटम दे डाला है, ताकि ये लोग घरों से बाहर निकल आएं और खतरनाक वायरस से जिंदगी की जंग हम जीत सकें। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 2559 लोगों की सैपलिंग हुई। हालांकि इनमें से 2204 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अभी तक 99 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार और मंगलवार को 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं। आठ लोगों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार तक जहां राज्य में सबसे ज्यादा नवांशहर में 19 मामले थे। वहीं, मंगलवार की रिपोर्ट पर गौर करें तो 26 पॉजिटिव केसों के साथ मोहाली दूसरे नंबर से एक नंबर पर पहुंच गया है। अमृतसर में 10, होशियारपुर-पठानकोट में सात-सात, जालंधर-लुधियाना में छह-छह मामले आ चुके हैं। मानसा में पांच, मोगा में चार रोपड़ में तीन, फतेहगढ़ साहिब में दो लोगों को संक्रमण है। वहीं, पटियाला, फरीदकोट, बरनाला और कपूरथला में भी एक-एक व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App