36 हजार को बांटा 1773 क्विंटल राशन

By: Apr 5th, 2020 12:18 am

हमीरपुर-उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शनिवार को बताया कि हमीरपुर जिला में कर्फ्यू के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिलावासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं उन्हें घरद्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं और जरूरतमंदों को भी राशन की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रभावित देशों से यात्रा कर जिला में लौटे कुल 296 लोगों को घर में ही संगरोध (क्वारंटाइन कर निगरानी पर रखा गया था, जिनमें से 110 लोग निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं और 179 अभी भी निगरानी में हैं। इनकी देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मी नियमित तौर पर मुआयना कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में जरूरतमंदों, गरीब परिवारों व प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा  में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। अभी तक जिला के सभी उपमंडलों में 9,332 राशन किट्स के माध्यम से 1773 क्विंटल राशन सामग्री वितरित की जा चुकी हैं। इससे 36 हजार से अधिक जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में पशुओं के लिए चारा भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। वर्तमान में लगभग 1690 क्विंटल चारा यहां प्राप्त हो चुका है, जिसे विभिन्न माध्यमों से पशुपालकों व पंजीकृत गोसदनों को वितरित किया जा रहा है। जिला में खाद्यान्न का भी पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है। रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल भी समुचित मात्रा में उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App