42 लोगों के आज लिए जाएंगे सैंपल

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

 नालागढ – नालागढ़-रामशहर मार्ग पर श्रमिक छात्रावास में क्वारंटीन किए गए 42 लोगों की जांच के लिए बुधवार को सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां आएगी और स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ की टीम के साथ मिलकर उपमंडल प्रशासन की देखरेख में इनके सैंपल लेगी, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को इन लोगों के सैंपल लेने की तैयारियां पूर्ण कर दी है। तबलीगी जमात में आए लोगों के बाद क्षेत्र के मरकजों व मस्जिदों से 88 लोगों की पहचान करके इन्हें नालागढ़-रामशहर मार्ग पर श्रमिक छात्रावास में क्वारंटीन केंद्र में रखा गया, जिसमें जमात में आए 46 लोगों के अलावा अन्य 42 लोग रखे गए है। इनमें से तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आईजीएमसी पहुंचाया गया है, जबकि 43 जमात के लोगों को नालागढ़ कालेज में बनाए गए क्वारंटीन केंद्र में अलग-अलग कक्ष में रखा गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रशासन की ओर से इन लोगों के टेस्ट करने के लिए पहले ही कह दिया गया है और जल्द ही सैंपलिंग करके इनके टेस्ट की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App