44 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

बिलासपुर – शहरी विकास नगर एवं ग्राम नियोजन व आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने जिलास्तरीय समन्वयक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के दृष्टिगत जिला बिलासपुर में बेहतर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है ताकि इस महामारी से निपटा जा सकें। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरे को शून्य करने के लिए बैठक में सामाजिक उचित दूरी का पूर्ण पालन किया गया तथा उपस्थित सभी ने बैठने के लिए एक-एक मीटर दूरी अपनाई। उन्होंने जिला में बनाए गए क्वारंटाइन सुविधाओं के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन में रखे गए लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। क्वारंटाईन में लोगों को योग करवाया जा रहा है और संगीत सुनाया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर महौल प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है। जिला में बाहरी स्थानों से कुल 146 लोग आए हैं। इनमें से 44 ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है तथा 102 अभी होम क्वारंटाइन में हैं। उन्होंने बताया कि चार लोगों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे जो कि नेगेटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में सजग है। मुख्यमं़त्री जयराम राम ठाकुर स्वयं प्रतिदिन नियमित रूप से प्रदेश की पूर्ण स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय सभी आपसी सहयोग से कार्य करें ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव खाद्य सामग्री प्रदान करके सहायता की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App