46 जमातियों के सैंपल भरे

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

बीबीएन, नालागढ़-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तबलीगी जमातियों समेत इनके संर्पक में रहे 46 लोगों के रक्त नमूने एकत्रित कर सीआरआई कसौली कोविड-19 की जांच को भेजे। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग दो दिनों से इन लोगों के सैंपल लेने की कोशिश में था लेकिन यह लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने इन 46 लोगों के सैंपल लिए और जांच के लिए  भेज दिए । बतादें कि इससे पूर्व बीबीएन से कुल 86 सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए थ,े जिनमें से सात लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खुलासा हुआ था। वहीं अगले दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग बद्दी में क्वारंटाइन किए गए 90 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजेगा, यह लोग जमातियों के प्राइमरी व सकेंडरी कांटेक्ट में थे। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की नालागढ़ व सोलन की टीम नें नालागढ़-रामशहर मार्ग पर लेबर ट्रांजिट हास्टल में क्वारंटीन किए गए 46 लोगों के सैंपल लिए, सुबह शुरू हुई यह कवायद दोपहर बाद करीब तीन बजे समाप्त हुई। तबलीगी जमात में आए लोगों के बाद क्षेत्र के मरकजों व मस्जिदों से 88 लोगों की पहचान करके इन्हें नालागढ़-रामशहर मार्ग पर लेबर ट्रांजिट हास्टल स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया, जिसमें जमात में आए 46 लोगों के अलावा इनके संर्पक में आए 42 लोग है। इनमें से तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आईजीएमसी में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि 43 जमात के लोगों को नालागढ़ कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। बता दें कि बुधवार को लिए गए 46 सैंपल से पूर्व बीबीएन से कुल 86 संदिग्धों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे, जिसमें 46 सैंपल नालागढ़ से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के थे जिनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए, जबकि 40 सैंपल बद्दी से लिए गए जिनमें से निजी उद्योग से जुड़े चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को तबलीगी जमात से जुडें लोगों व जमातियों के संर्पक में रहे 46 लोगों के रक्त नमूने एकत्रित कर कोविड 19 के टेस्ट के लिए भेजे गए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App