81 की उम्र, डायबिटीज-हाइपरटेंशन… मजबूत हौसले से जीती कोरोना से जंग

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

कोरोना से डरिए नहीं, इन दादी मां से सीखिए कैसे दी पटखनी

चंडीगढ़ – हौंसले मजबूत हों तो कोई भी मंजिल तय की जा सकती है और इसमें उम्र भी कोई मायने नहीं रखती। यह सच कर दिखाया है मोहाली की रहने वालीं 81 वर्षीय कुलवंत निर्मल कौर ने। कुलवंत की लड़ाई देश-दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस से थी, लेकिन उन्होंने जीत का इरादा नहीं खोया। 81 साल की उम्र, डायबिटीज, हाइपरटेंशन के साथ-साथ पांच स्टेंट्स डले होने के बावजूद उन्होंने कोरोना को हरा दिया है। जीतने की चाहत ने उन्हें उनके चहेतों के बीच लौटा दिया है। सोमवार को वह मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस घर लौट गई हैं। इस महामारी से जब कुलवंत ने जंग जीत ली तो उन्होंने सभी डॉक्टस, नर्सों और जिंदगी बचाने की दुआ करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा। लोगों का कहना है कि यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। इससे पहले केरल के कोट्टायम जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे बुजुर्ग भारतीय व्यक्ति और उनकी पत्नी को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। पूरी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि थॉमस अब्राहम (93) और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में नौ मार्च से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। इसमें उनकी जीत हुई है। केरल के पथनामथिट्टा जिला के रन्नी गांव के निवासी थॉमस और मरियम्मा का बेटा, बहू और पोता पिछले महीने इटली से लौटे थ, जिनके संपर्क में आकर वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App