85 हजार लोगों की स्क्रीनिंग

नालागढ़-एक्टिव केस फाइंडिंग टीमों ने नालागढ़ उपमंडल में 85 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है। बुधवार को इन टीमों ने 21 हजार लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ को दी है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत व सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 233 एक्टिव केस फाइंडिंग टीमें लोगों के घर-घर जाकर उनकी स्क्रीनिंग में जुटी हुई है। इनमें नालागढ़ शहर के लिए आशा वर्कर व एएनएम की पांच टीमें बनाई गई है और प्रत्येक टीम में पांच सदस्य शामिल है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आशा वर्करों की 228 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में 228 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारियां सुनिश्चित बनाई गई है।