950 जरूरतमंदों को बांटा राशन

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

पद्धर – उपमंडलाधिकारी पद्धर शिव मोहन सिंह सैणी ने क्षेत्र के दानी सज्जनों द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी को भरपूर सहयोग और आर्थिक मदद मुहैया करवाए जाने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पद्धर में कोरोना वायरस के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उपमंडल के पद्धरवासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं उन्हें घरद्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं और जरूरतमंदों को भी राशन की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। क्षेत्र में जरूरतमंदों, गरीब परिवारों व प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक उपमंडल में 205 राशन किट्स के माध्यम से 26 क्विंटल  65 किलोग्राम राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है, जिससे 205 गरीब व मजदूर प्रवासी परिवारों के 950 लोग लाभान्वित हुए हैं। उपमंडल पद्धर में  खाद्यान्न  का भी प्राप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, सेनेटाइजर व मास्क भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें निर्धारित समय अनुसार खोली जा रही हैं। पीपीई किट और मास्क बनाने व वितरित करने के लिए महिला मंडलों व आंगनबाड़ी वर्कर, लक्की स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी सहायता समूह, गंगा सहायता समूह कोठी का अपार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि घरों में ही रहें सुरक्षित रहें और बिलकुल न घबराएं। कोरोना को हराने में सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा एक-दूसरे से दूरी बनाने में विशेष ध्यान रखें।

इन दानवीरों ने किया सहयोग

उन्होंने कहा कि दानी व्यक्तियों में महिला मंडल कोठी, महिला मंडला डलाह, शिव जनरल स्टोर पद्धर मनपसंद स्वीट्स पद्धर, नैना जनरल स्टोर पद्धर, कश्मीर सिंह पद्धर तथा प्रवीण व राकेश डलाह, इन सभी द्वारा 360 किलो आटा, 320 किलोग्राम चावल, 38 किलोग्राम दालें, 14 किलो नमक, आठ लीटर तेल व पंद्रह क्विंटल फल व सब्जियां उपलब्ध करवाकर प्रशासन द्वारा गरीब व प्रवासी मजदूरों को घरद्वार पर राशन वितरित कर दिया गया है, जबकि अन्य दानी सज्जनों ने रेडक्रॉस को आर्थिक मदद मुहैया करवाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App