ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी ने दी सात क्विंटल सेवइयां

चंडीगढ़ – ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बेनीवाल अपनी टीम के साथ सेक्टर-20 स्थित जामा मस्जिद पहुंचे और ईद-उल -फितर को लेकर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी और पुलिस विभाग की तरफ से मुस्लिम समुदाय लोगों के लिए सात क्विंटल सेवइयां दी गई और सोशल डिस्टेंस का खासतौर पर ध्यान रखा गया था। सेक्टर-20 के जामा मस्जिद के इमाम मौलवी अजमल खान ने ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भारतवर्ष में फैली भयंकर बीमारी के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में ही सभी मुस्लिम समुदाय के लोग 25 मई को ईद वाले दिन मस्जिद आने की वजह अपने घरों में ही रह कर नमाज अदा करें और प्रशासन के दिए गए आदेशों का पालन करें। तभी हम इस महामारी से जल्द मुक्ति पा सकते हैं। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के डीआईजी ओमवीर सिंह विश्नोई, डीएसपी सीआईडी रामगोपाल और मुस्लिम समुदाय से मनीमाजरा मस्जिद से मौलवी इमरान सेक्टर-45 मस्जिद से इमाम शमशेर, प्रेजिडेंट आजाद वेलफेयर एसोसिएशन वसीम वीर, इमरान मंसूरी इकरा फाउंडेशन से ए अनवर उल हक, नॉमिनेटेड काउंसलर हाजी खुर्शीद मुख्य रूप से शामिल थे।