एंडी मरे टेनिस कोर्ट पर वापसी को तैयार
लंदन – पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे अपनी चोट से उबरने के बाद 23 जून को कोर्ट पर वापसी करेंग। इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई जैमी मरे कर रहे हैं, जिसका मकसद ब्रिटेन के नेशनल हैल्थ सर्विस के लिए राहत कोष जमा करना है। इस टूर्नमेंट का नाम ‘रोडर्स बैटल ऑफ दि ब्रिट्स’ है, जिसे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 28 जून तक लंदन के लॉन टेनिस एसोसिएशन के रोहैम्पटन बेस में होगा। इसमें दो बार के विंबलडन चैंपियन मरे के अलावा उनके साथी ब्रिटिश खिलाड़ी काइल एडमंड और डैन इवांस भी खेलेंगे।