जवाली में क्वारंटाइन किए 39 लोगों के सैंपल भरे, टीएमसी में होगी जांच

जवाली – उपमंडल जवाली के अधीन संत निरंकारी भवन ढन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के थ्रोट सैंपल लिए गए। एसएमओ जवाली संजीव चौधरी, डा. गगनदीप, वरिष्ठ लैब तकनीशियन बलकार सिंह, हैल्थ एजुकेटर जितवर नेगी के नेतृत्व में लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वप्रथम सारी जगह को सेनेटाइज किया और बाद में 39 लोगों के सैंपल लिए। इसमें 20 लोग क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट थे, जबकि अन्य 19 लोग होम क्वारंटाइन से लाए गए थे। एसएमओ जवाली डा. संजीव चौधरी ने बताया कि 39 लोगों के थ्रोट सैंपल लेने के उपरांत टेस्ट के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है।