भारतीय रिटेल की दुनिया का जाना-माना नाम वी-मार्ट ग्राहकों के स्वागत को तैयार

नई दिल्ली – भारतीय रिटेल की दुनिया का जाना -माना नाम वी मार्ट अपने सभी ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है। वी मार्ट ने कोरोना लॉकडाउन की समय अवधि को अपने सभी रिटेल स्टोर्स की स्वच्छता बनाए रखने में उपयोग किया है, जो ग्राहकों की सुरक्षित खरीददारी सुनिश्चित और उन्हें प्रसन्नता प्रदान करेगा। इस ईद वी मार्ट पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए फैशनेबल और ट्रेंडी संग्रह की एक विस्तृत शृंखला के साथ तैयार है, जिसमें महिलाओं के लिए नूर कुर्ती, लहंगे और सलवार सूट, पुरुषों के लिए शेरवानी, कुर्ता पायजामा, नेहरू जैकेट आदि और बच्चों के लिए सुंदर रंगीन संग्रह शामिल हैं। सही दाम इस का मुख्य आकर्षण होगा। वी मार्ट रिटेल के सीईओ समीर मिश्रा ने कहा कि वी मार्ट न केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखेगा, बल्कि कुछ कदम आगे बढ़ाते हुए अपने ग्राहकों को सुरक्षित और खुशनुमा शॉपिंग का अनुभव भी देगा । ईद के विशेष अवसर पर हम एक नए संग्रह के साथ तैयार हैं, जो हमारे ग्राहकों के व्यक्तित्व को निखारेगा। वी मार्ट ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी कर्मचारी, जो स्टोर्स परिसर के भीतर ग्राहकों की सेवा में कार्यरत हैं, उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया हो।