मानव वर्मा ने संभाला एसडीपीओ का कार्यभार
बीबीएन-आईपीएस 2015 बैच के अधिकारी मानव वर्मा ने बतौर एसडीपीओ नालागढ़ का कार्यभार संभाल लिया है। आईपीएस अधिकारी इससे पूर्व मंड़ी में एएसपी के पद पर तैनात थे। कार्यभार संभालने के बाद मानव वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त और कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी तमाम आदेशों व निर्देंशों की अध्यक्ष अनुपालना करवाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले, बाजार में खरीददारी के लिए आते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। दुकानदार भी इसे सुनिश्चित करें बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान न दें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना करवाएं । डीएसपी मानव वर्मा ने कहा कि अगर कोई दुकानदार या व्यकित कोविड 19 के तहत दिए गए निर्देंशों की अवहेलना करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों एवं पार्षदों से आग्रह किया कि बाहर से आए व्यक्तियों के होम क्वारंटाइन के संबंध में पूरी जानकारी उपमंडल प्रशासन को उपलब्ध करवाएं । नशा माफिया पर नुकेल कसने के अलावा टै्रफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। श्री वर्मा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के साथ साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैट्रोलिंग को प्रभावी रूप से अमलजीमा पहनाया जाएगा। इसके अलावा नालागढ़ क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के संक्लप के साथ-साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए क्षेत्र में यातायात नियमों की कड़ाई से पालना करवाएगी।