रूस-ब्राजील चले यूएस की राह पर, रूस और ब्राजील में केस 30 हजार पार

बीजिंग/जिनेवा – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) की विकरालता निरंतर बढ़ती जा रही है और विश्व भर में इससे संक्रमितों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है, जबकि अब तक 3.35 लाख से ज्यादा लोग इसके कारण काल का ग्रास बन चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 5101967 हो गई, जबकि 332900 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभावित देशों में पहले स्थान पर अमरीका, दूसरे पर रूस और तीसरे पर ब्राजील है। अमरीका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कुल संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 1577140 हो गई, जबकि 94702 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 317554 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 3099 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच ब्राजील में भी कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां 310087 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान ‘कोविड 19’ के प्रकोप से 1188 मरीजों की मौत के बाद देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20047 हो गई है।