हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेज, हमीरपुर में आठ नए कोरोना मरीज, ऊना-शिमला में एक-एक मामला

हमीरपुर,शिमला,ऊना। हिमाचल में कोरोना का प्रकोप तेज होता नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें आठ मामले अकेले हमीरपुर जिला से हैं। ये सभी मुंबई रिटर्नस बताए जा रहे हैं। हमीरपुर में अब कुल केस 71 जबकि एक्टिव केस 64 हो गए हैं। दूसरी ओर ऊना जिला के चढ़तगढ़ का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है,वह 19 मई को दिल्ली से लौटा था। इसी तरह रोहड़ू में भी पुणे से लाटे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।