अंधड़ ने डराया कुनिहार, पेड़ गिरे

By: May 29th, 2020 12:05 am

कुनिहार – समस्त जिला में गुरुवार सायं एकाएक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी और तूफान के साथ जोरदार बारिश भी हुई। खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुनिहार क्षेत्र में तूफान ने काफी तबाही मचाई है। यहां जगह-जगह पेड़ गिरे और चादरों के कई छतों को भी नुकसान हुआ है। कुनिहार बाजार में भी भयंकर तूफान ने खासी तबाही मचाई। कुनिहार से अर्की जाने वाली सड़क पर भी बारिश व तेज तूफान के कारण पेड़ गिर गया और काफी समय के लिए वाहनों की आवाजाही भी ठप रही। इसके अतिरिक्त बीडीओ कार्यालय परिसर में भी पेड़ गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। हालांकि अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं है। तूफान के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की मेहनत से बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया था और  कई स्थानों पर देर रात को बिजली पहुंची। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसके अलावा जिस तरह का तूफान देर सांय कुनिहार में आया तो लोगों का कहना था कि उन्होंने इससे पहले ऐसा तूफान नहीं देखा गया। एकाएक अंधेरा छा गया, जिससे लोग भी सहम उठे। दूसरी तरफ जब यह तूफान आया तो ठीक उसी वक्त लॉकडाउन की अवधि का समय भी पूरा होने वाला था। इस कारण लोग एवं व्यापारी वर्ग भी अपने घर को लौट रहे थे। लेकिन बारिश और तूफान के कारण कदम थम गए और लोगों की आवाजाही पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया। बता दें कि सोलन जिला में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही थी। इसी बीच तूफान एवं बारिश से पहाड़ की ओर चढ़ते पारा पर लगाम लग गया है और मौसम एक दम सुहावना बन गया है। बहरहाल, मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया और दूसरी तरफ जिन किसानों ने अपने खेतों में टमाटर एवं शिमला मिर्च की फसल लगाई हैं उनके चेहरे भी खिल उठ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App