अग्रसेन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार

By: May 29th, 2020 12:05 am

बीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । स्कूल ऑफ फार्मेसी द्वारा फार्मेसी साइंस में आनलाइन शिक्षा व अवसर व चुनौतियां  विषय पर आयोजित इस वेबिनार में देश  ार के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बता दें कि कोविड-2019 महामारी के इस कठिन समय में हर विश्वविद्यालय, कालेज व शिक्षण  संस्थान अपने विद्यार्थियों को  ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. आरके गुप्ता ने अपने संबोधन में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पावर प्वाइंट स्लाइड, वीडियो, ई-पीजी पाठशाला, स्वयं शिक्षा पोर्टल, मूक पाठ्यक्रम (बडे़ पैमाने पर ऑनलाइन पाठयक्रम का जरिया) तैयार किए जा रहे हैं जिसमें शिक्षक ऑनलाइन लाइव सत्र के रूप में व्याख्यान देते हैं।  वहीं फार्मेसी साइंस व रिसर्च विभाग पंजाबी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रमुख व डीन प्रो. पवन कृष्ण ने आनलाइन मोड द्वारा फार्मेंसी विभाग को ऑनलाइन शिक्षा के संचालन को प्रभावी रूप से विकसित करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के सामने शारीरिक, मानसिक व तकनीकी चुनौतियों के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रौद्योगिकियों पर अपने विचार रखे। अलवल फार्मेसी कालेज प्रो. जी जयाबालन ने टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया में ब्लूम टेक्सोनॉमी के बारे में अपने विचार रखें। उन्होंने वर्चुअल लैब डिजाइन करके अधिक सिमूलेशन आधारित वीडियो व्याख्यान और व्यावहारिक कक्षाएं बनाने पर जोर दिया। (सिक्रेसी) के उपरजिस्ट्रार डा. राजेश यादव ने ईआरपी पर जोर देते हुए कहा कि संस्थानों को अपने ईआरपी पोर्टल पर समयबद्व व पेशेवर तरीके से ई-सामग्री अपलोड करनी चाहिए ताकि विद्यार्थी आसानी से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सके। वेबिनार के सहसचिव पंकज भटेजा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों की भागीदारी की प्रशंसा की और विशेषज्ञों  द्वारा दिए गए विचारों पर आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App