आज हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया तो देना होगा दस फीसदी अतिरिक्त कर

सुजानपुर-नगर परिषद सुजानपुर में गृह कर छूट के साथ जमा करवाने का शनिवार 30 मई को अंतिम दिन है। इसके बाद 10 फीसदी अतिरिक्त गृह कर देकर भुगतान होगा। यह जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा ने दी। अध्यक्ष ने बताया कि बीते 10 दिनों से नगर परिषद गृह कर दाताओं को छूट के साथ ग्रह कर जमा करवाने का सुनहरा अवसर दे रहा था, जिसका 30 मई शनिवार को अंतिम दिन है। अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि जिन लोगों ने अभी तक गृह कर हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है। वह शनिवार को छूट के साथ इसे जमा करवा सकते हैं। एक जून से 10 फीसदी अतिरिक्त कर के साथ हाउस टैक्स जमा होगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी गृह कर दाता इस छूट का पूरा फायदा लें।  बताते चलें की नगर परिषद में गृह कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च होती है। 31 मार्च को नगर परिषद छूट के साथ उपभोक्ताओं को पैसे जमा करवाने का ऑफर देता है, लेकिन इस बार कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस तिथि को गृह कर जमा नहीं हो पाया। कार्यालय बंद हो गया था, जिसकी सूचना नगर परिषद ने समय-समय पर उपभोक्ताओं को जारी की। इसके साथ-साथ ऑनलाइन गृह कर जमा करवाने की सुविधा भी दे रखी थी। अब जहां प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालय खुल रहे हैं वहां पर 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कार्यालय में कार्य करने के लिए पहुंच रहे हैं।