आवाज से काम करेंगे इयरफोंस

By: May 29th, 2020 12:06 am

भारत के मोबाइल अक्सेसरीज ब्रांड एंबे्रन  ने नए वायरलेस इयफोन्स बीट्स डुओ लांच किए हैं। इन वायरलेस इयरफोंस की खास बात है कि ये सीरी/गूगल जैसे वॉयस असिस्टेंट पर काम करते हैं। यानी ये आप बोलकर इन्हें कंट्रोल कर सकते हो। इनकी कीमत 3299 रुपए रखी गई है। कंपनी दावा करती है कि हाई बैस एचडी साउंड के साथ आने वाले इन इयरफोंस से आप 29 घंटों तक म्यूजिक सुन सकते हो। डिजाइन की बात करें तो ये इयरफोंस ब्लैक कलर में आते हैं। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह की डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इन्हें 10 मीटर की रेंज तक बिना किसी रुकावट के कनेक्ट रहने सुविधा देती है। इसमें 60 एमएएच की बैटरी दी गई है। इयरफोन के साथ आने वाला केस चार्जिंग भी करता है, जिससे इसका बैटरी बैकअप बढ़ जाता है। अंब्रेन बीट्स डुओ में डबल माइक्रोफोंस दिए गए हैं, जो शोरगुल में भी अल्ट्रा-क्लियर वायरलेस कॉलिंग की सुविधा देते हैं। इसमें मल्टीफंक्शन टच कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपॉर्ट मिलता है। जिसके जरिए आप डिवाइस से दूर होते हुए भी म्यूजिक बजाने और कॉल करने जैसे कई काम कर सकते हैं। ये साइज में कांपैक्ट और लाइटवेट हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App