आस्ट्रेलिया ने मुश्किल में डाला आईपीएल, 11 अक्तूबर से भारत के खिलाफ सीरीज शुरू करने का शेड्यूल, परेशानी में बीसीसीआई

By: May 29th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – आस्ट्रेलिया के 2020-21 सत्र के लिए अपना कार्यक्रम घोषित करने के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के आयोजन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। आईपीएल के लिए सितंबर से नवंबर तक की विंडो की बात की जा रही है, लेकिन आस्ट्रेलिया के अपने घरेलू सत्र का कार्यक्रम घोषित किए जाने से आईपीएल के सामने तारीखों का संकट बढ़ गया है। आस्ट्रेलिया ने जो कार्यक्रम घोषित किया है उसके अनुसार भारत को इस दौरे में 11 अक्तूबर से सीरीज खेलनी है।  सितंबर भारत में बारिश का मौसम होता है और ऐसे समय में आईपीएल को शुरू नहीं किया जा सकता, जबकि अक्तूबर में भारत को टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। इस सीरीज के बाद विश्व कप शुरू होगा। आईपीएल के लिए कोई गुंजाइश तभी बन सकती है, जब आईसीसी विश्व कप को आगे के लिए स्थगित करे।

ऐसा है कार्यक्रम

11 अक्तूबर- पहला टी-20

14 अक्तूबर- दूसरा टी-20

17 अक्तूबर- तीसरा टी-20

3 दिसंबर सेः पहला टेस्ट मैच

11 दिसंबर सेः दूसरा टेस्ट मैच

26 दिसंबर सेः तीसरा टेस्ट मैच

3 जनवरी सेः चौथा टेस्ट मैच

12 जनवरीः पहला वनडे मैच

15 जनवरीः दूसरा वनडे

17 जनवरीः तीसरा वनडे

महिला टीम के लिए भी प्रोग्राम

पिछला टी-20 महिला विश्वकप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय विश्वकप से पहले भारत की मेजबानी करेगी। आस्ट्रेलिया विश्वकप से कुछ दिन पहले जनवरी 2021 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत को बुलाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App