इंटक मनाली ने काले पट्टे लगाकर जताया रोष

मनाली-लॉकडाउन के दौरान देश भर में भारी दिक्कत का सामना कर रहे मजदूरों के समर्थन में मनाली इंटक ने मुंह में काले पट्टे बांधकर रोष जताया। उन्होंने मजदूरों की समस्या को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर गहरा रोष प्रकट किया। इंटक अध्यक्ष मनाली दुर्गा दत्त ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग करते हुए कहा कि मजदूरों को मार्च और अप्रैल महीने का वेतन देना सुनिश्चित कराया जाए।  इस समय श्रमिक जहां भी फंसे हैं, उन्हें वहां से उनके घरों तक भेजने की उचित व्यवस्था की जाए। इंटक मनाली ने मांग करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भी लाखों मजदूर फंसे हुए हैं और भयंकर संकट का सामना कर रहे हैं। हर राज्य सरकार इन्हें तत्काल इनके घरों को भेजने की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य इनके खाने और रहने की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने गृह राज्यों से भी अनुरोध किया कि इन मजदूरों के लिए तात्कालिक तौर पर रोजगार की व्यवस्था करे, ताकि वे आगे की जिंदगी को सामान्य तरीके से व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर इंटक मनाली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मान चंद, उपप्रधान राजेंद्र नेगी, तोत राम जोशी, सुरेश ठाकुर, विक्रम मलिक मौजूद रहे।