ऊना-हमीरपुर में कोरोना विस्फोट दस नए केस…

By: May 31st, 2020 12:23 am

दोनों जिले में लगातार बढ़ रहे मामले; लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ऊना –ऊना में शनिवार देर सांय एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है। इन चारों रोगियों में एक दपंत्ति भी शामिल हैं। हालांकि राहत की बात है कि दपंत्ति की दो वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। अब प्रशासन इन्हें खड्ड कोविड केयर सेंटर में भेजने की तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के अनुसार सभी चारों कोरोना पेसेंट बंगाणा उपमंडल के रहने वाले है। बंगाणा उपमंडल के गांव घलूं का 32 वर्षीय व्यक्ति अपनी 27 वर्षीय पत्नि व दो वर्षीय बच्ची के साथ ऊना पहुंचा था। वहीं, ठंठू का 59 वर्षीय व्यक्ति व कृष्णानगर के 55 वर्षीय व्यक्ति की भी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से हैं। उक्त सभी लोग महाराष्ट्रा से अलग-अलग साधनों से ऊना पहुंचे थे। जहां पर प्रशासन द्वारा रेड जोन से आने के चलते इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। प्रोटोकॉल के तहत 5-6वें दिन इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें एक दपंति सहित चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब दपंति की दो वर्षीय बच्ची को कहां रखना है इस बारे प्रशासन निर्णय लेने में जुट गया है। शनिवार को जिला ऊना से लिए गए 197 सेंपल में 192 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। वहीं चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चार नए केस आने से जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 37 हो गई है। जिनमें से 19 मरीज कोरोना से जंग लड़ने के बाद बिलकुल स्वस्थ हो गए हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब 18 है। इनमें से 17 मरीज खड्ड में बनाए गए डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है, जबकि एक मरीज नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया गंभीर दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 3364 सेंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं इनमें से 3226 सैंपल नेगेटिव आए हैं। शुक्रवार को लिए गए 197 सैंपल में से डेढ़ सौ सेंपल देश के विभिन्न हिस्सों के रेड जोन से आए लोगों के थे जबकि होमगार्ड जवान की कांटेक्ट हिस्ट्री से आए 31 लोगों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें हेल्थ वर्कर्स के नौ सैंपल व फ्लू के लक्षणों वाले मरीजों के सात सेंपल भी शामिल हैं। इनमें अहमदावाद व महाराष्ट्र के ठाणे से आए यात्रियों के सैंपल भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नांदेड़ साहिब से आए चालक व परिचालक के सैंपल भी दोबारा जांच के लिए भेजे थे, जोकि नेगेटिव ही आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब कोविड-19 के मरीजों के रिकवरी प्रोटोकाल में भी बदलाव किया है। अब कोविड-19 के मरीजों का फालोअप सैंपल दसवें दिन लिया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उधर विकास खंड हरोली के हीरा गांव का वार्ड नंबर सात कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि इसी गांव के वार्ड नंबर चार व पांच बफर जोन बनाए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू की ढील समाप्त कर दी गई है। यहां जरूरी सामान की होम डिलिवरी की जाएगी। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया जाएगा। जिला में अब दिल्ली से आए चार लोग, मुंबई से आए आठ लोग, कोलकाता से आए एक व्यक्ति के साथ पंजावर गांव का होमगार्ड जवान ही एक्टिव केस में शामिल है। वहीं, सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में चार कोरोना मामले सामने आए है। शनिवार को भेजे गए 197 सैंपल में से 192 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक सैंपल को रिपीट किया जाएगा। चार सैंपल पॉजिटिव रहे हैं।

हमीरपुर में 107 कोरोना मरीज

अब तक 74 केस एक्टिव; 33 हो चुके हैं स्वस्थ, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जिला सबसे आगे

हमीरपुर –जिला हमीरपुर में कोरोना संक्त्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शनिवार  को जिला के विभिन्न स्थानों से ताल्लुक रखने वाले छह लोगों में कोरोना संक्त्रमित होने की पुष्टि हुई। इन नए मामलों के बाद जिला में अबत क कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 107  पहुंच गया है। इनमें से 74 केस एक्टिव हैं जबकि 33 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।  शनिवार को जो छह लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। संक्रमित पाए गए ये लोग मुंबई जालंधर और दिल्ली से लौटे बताए जा रहे हैं। शनिवार को जो कोरोना पोजीटिव छह नए मामले सामने आए हैं उनमें नादौनए बड़सर और हमीरपुर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार  देर शाम नेरी के 48 वर्षीय पुरुष और 42 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई । इसी तरह कांगू का 63 वर्षीय बुजुर्ग भी करो ना संक्रमित पाया गया। दांदड़ू के 58 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है । वही पंसाई के 62 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । वही तरेरी गांव के 27 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है । इन सभी संक्रमित ओं को डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है । बता दें कि हमीरपुर जिला के लिए शनिवार को राहत की बात यह रही कि सेकेंडरी हास्पिटल और कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन 20 संक्त्रमित ओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App