एचएसओ-कांस्टेबल को भूला पुलिस विभाग

By: May 20th, 2020 12:15 am

बद्दी-पुलिस विभाग द्वारा कर्त्तव्य और डयूटी के लिए जान की बाजी लगाने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेकों पुलिस अफसरों व जवानों को डीजीपी डिस्क अवार्ड और उत्कृष्ट सेवा मेडल से नवाजे जाने की नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन के बीच प्रदेश पुलिस विभाग बद्दी के एसएचओ लखबीर सिंह और कांस्टेबल गुरमेल सिंह की बहादुरी और अदम्य साहस की मिसाल को भूल गया। बीती 17 अगस्त 2019 को पुलिस थाना बद्दी के तहत ग्राम पंचायत मानपुरा के गांव मानकपुर में एक रिहायशी मकान पर डंगा गिर गया था। जिसमें मकान के अंदर सो रहे कर्मचंद पुत्र विष्णू राम (55) व अवतार सिंह (25) पुत्र कर्म चंद की मौके पर मौत हो गई थी। इस हादसे के दौरान अवतार सिंह की पत्नी पूनम (25) मलबे के नीचे दब गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ बद्दी लखबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और जैसे ही उन्हें पता चला के मलबे के नीचे दबी महिला जीवित है उन्होंने बिना समय गवाएं महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था।   जिला परिषद सोलन के चेयरमैन धर्मपाल चौहान, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, डा. श्रीकांत शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल, इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित, जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार, पंचायत प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष एंव प्रधान पोला राम, मानपुरा के प्रधान कुलदीप कौर, संडोली के प्रधान भाग सिंह, नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन नरेंद दीपा समेत क्षेत्र के लोगों ने एसएचओ लखबीर सिंह व कांस्टेबल गुरमेल को सम्मानित किए जाने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App