एसडीएम आफिस में प्रार्थना पत्र होंगे सेनटाइजड

By: May 20th, 2020 12:15 am

नालागढ़-मिनी सचिवालय में एसडीएम कार्यालय व सुगम केंद्र में आने वाले प्रार्थना पत्र अब यूवी डिसइंफेक्टिड सिस्टम वाली मशीनें स्थापित कर दी गई है। लोगों द्वारा दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र व आवेदन पत्रों को पहले मशीन में डाला जाएगा और इसे डिसइंफेक्टिड किया जाएगा और उसके बाद ही इसे अधिकारी व कर्मचारी हाथ लगाएंगे। उपमंडल प्रशासन नालागढ़ द्वारा कोविड-19 को लेकर इसकी व्यवस्था की गई है और इस प्रकार की दो मशीनों की स्थापना कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय व ई सुगम केंद्र में लोगों द्वारा दिए जाने वाले प्रार्थना पत्रों व आवेदन पत्रों को पहले सेनेटाइज करके डिसइंफेक्टिड किया जाएगा। इसके लिए दो यूवी डिसइंफेक्टिड सिस्टम स्थापित करते हुए दो मशीनें लगा दी गई है। इससे पहले उपमंडल प्रशासन द्वारा स्वचालित फुट सिस्टम वाला हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित किया गया है, जहां पर आने वाले आगुंतक स्वयं पैरों के इस्तेमाल से इस मशीन को चलाकर अपने हाथों को सेनेटाइज कर रहे हैं। एसडीएम कार्यालय में प्रवेश करने वाले लोगों के पैरों को भी सेनेटाइज करने के लिए ऐसे फुट मैट लगाए गए है, जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट डाला गया है। यानी जो भी व्यक्ति मिनी सचिवालय परिसर और कार्यालय में प्रवेश करेगा, उसके जूते भी डिसइंफेक्टिड हो जाएंगे। बता दें कि मिनी सचिवालय भवन में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीएसपी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक, खनन विभाग, निरीक्षक सहकारी सभाएं आदि कार्यालय स्थापित है, जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है, वहीं सुगम केंद्र में लोग अपने कामों से आते हैं। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों व प्रार्थना पत्रों को सेनेटाइज करने के दृष्टिगत सुगम केंद्र व कार्यालय के बाहर दो यूवी डिसइंफेक्टिड सिस्टम वाली दो मशीनों स्थापित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हाथों की सेनेटाइज की मशीन व सोडियम हाइपोक्लोराइट युक्त यह फुट मैट ट्रे पहले से ही स्थापित की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App