एसडीएम घुमारवीं ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By: May 30th, 2020 12:18 am

घुमारवीं-एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने को विभिन्न संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों व होम क्वारंटाइन लोगों से संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम घुमारवीं ने संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र प्राथमिक पाठशाला पलेला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरड़ीं का निरीक्षण किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत हरलोग में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला पलेला में एक महिला को संस्थागत क्वारंटाइन करके रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह महिला कोयंबटूर से आई हुई है। उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरड़ीं में चार लोगों को क्वारंटाइन करके रखा हुआ था। इनमें से दो लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके चलते इन दोनों को घर भेज दिया गया है। इन दोनों के घरों के बाहर कोविड-19 का पोस्टर चपका कर दिया गया है तथा इन दोनों लोगों को हिदायत दी गई है कि 14 दिनों तक यह दोनों होम क्वारंटाइन रहेंगे। उसके अगले 14 दिन ये लोग पूर्ण रूप से एहतियात बरतेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य दो लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App