एस्सेल प्रोपैक ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

By: May 20th, 2020 12:16 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत भाटियां स्थित एस्सेल प्रोपैक कंपनी ने कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्राथमिकता से निर्वहन किया है। कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के बीच नालागढ़ क्षेत्र में कोई भूखा न रहे प्रशासन की इस मुहिम के साथ जुड़कर एस्सेल प्रोपैक कंपनी ने जहां जरूरतमंद लोगों को दो वक्त की रोटी उपलब्ध करवाई,वहीं पुलिस , प्रशासन को मास्क ,ग्लव्ज और कैंप मुहैया करवाकर इस जंग में सहयोग भी दिया। यही नहीं जिस पंचायत में एस्सैल प्रोपैक कंपनी का यूनिट है उस पुरी पंचायत को सेनेटाइज करवाया । एस्सेल प्रोपैक कंपनी के भाटियां स्थित यूनिट के एचआर हैड गौरव ओबरॉय ने बताया कि कंपनी ने कोरोना संकट काल में भाटियां पंचायत सहित नालागढ़ क्षेत्र के सैकड़़ों अति निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट मुहैया करवाई है। एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड ने इस परोपकारी कार्य की विधिवत शुरुआत एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के आह्वान पर की थी। यहां उल्लेखनीय है कि जब कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू होने से लोगों को दो जून की रोटी तक नसीब नहीं हो पा रही थी, तब उपमंडल प्रशासन के आह्वान पर एस्सेल प्रोपैक कंपनी ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए कई जरूरतमंदों तक यह सेवा पहुंचाई। गौरव ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में 150 जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया करवाए जिसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता गया, राशन किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दो किलो दाल और दो पैकेट नमक के दिए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपमंडल प्रशासन, पुलिस व दमकल कर्मियों सहित आमजन को भी सेफटी किट मुहैया करवाए गए जिसमें मास्क,कैप व हैंड ग्लव्ज शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App