ऑटो रिक्शा चलाने की मांग रामपुर बुशहर में मरी

By: May 30th, 2020 12:10 am

रामपुर बुशहर-रामपुर बुशहर में ऑटो रिक्शा का न चलना राहगीरों पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों के लिए पैदल सफर ही तय करना पड़ रहा है। विशेषकर रामपुर के खनेरी स्थित अस्पताल पहुंचने के लिए मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से शहर में ऑटो रिक्शा की आवाजाही शुरू करने की मांग की है। गौर रहे कि रामपुर बुशहर में करीब 250 से अधिक ऑटो रिक्शा अपनी सेवाएं दे रही हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा से ही आवाजाही का प्रमुख साधन है। ऐसे में वर्तमान समय में रामपुर में ऑटो रिक्शा के पहियों का थमना लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचने के लिए मरीजों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों को पैदल अस्पताल जाते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा रामपुर के डकोलड़, चूहाबाग, एचएस खनेरी, रचोली, पिपटी, कल्याणपुर, लहासा, अपर डकोलड़, पाटबंगला, सरला परोग, ब्रौ, चाटी व साथ लगते अन्य स्थानों की ओर आने-जाने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहीं, राहगीरों के साथ-साथ ऑटो चालक भी अपनी सेवाएं बंद होने से खासे परेशान हैं। ऑटो रिक्शा की आवाजाही बंद होने से पहले ही उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रामपुर में ऑटो रिक्शा संचालन शुरू किया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App