ऑनलाइन नेशनल वुशू स्पर्धा में हिमाचल का डंका, सात खिलाडि़यों ने उम्दा प्रदर्शन कर चमकाया नाम

By: May 19th, 2020 12:07 am

मंडी – हिमाचल प्रदेश के सात खिलाडि़यों ने घर बैठकर ही ऑनलाइन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन वर्ग की 15 से 18 मई तक आयोजित स्पर्धा में 31 यूनिटों के खिलाडि़यों में बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल के 25 खिलाडि़यों ने पंजीकरण करवाकर खेल का जौहर दिखाया है। इनमें से सात खिलाडि़यों ने उम्दा प्रदर्शन करके हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल की खिलाड़ी अक्षत ने तालू स्पर्धा के जूनियर वर्ग में चनक्वॉन में 6.78 अंक, लड़कियों के सब जूनियर में कशिश ने 6.68 अंक, लड़कों के सीनियर वर्ग में हनी जसवाल ने ननक्वॉन में पांच अंक, रजनीश चौधरी ने 5.42 अंक, ऋत्विक चौधरी ने पांच अंक, संजय चौधरी ने 5.04 अंक व अजय कुमार ने ताइजीक्वॉन में 6.08 अंक लेकर अपने खेल का लोहा मनवाया है। प्रदेश वुशू खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मिन्हास, महासचिव पीएन आजाद, कार्यकारी अध्यक्ष बीआर जसवाल ने खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाडि़यों ने घर पर रहकर ही खेल का अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता का समापन अंतराष्ट्रीय वुशू फेडरेशन के उपाध्यक्ष मिस्टर फॉक ने किया। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आदेशवर पांडेय, केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के संयुक्त सचिव इंद्र धमिजा, भारतीय वुशू खेल संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, सीईओ सुहेल अहमद, हरियाणा राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह, वुशू संघ के संयुक्त सचिव सुदर्शन कुमार व सदस्य पीएन आजाद भी उपस्थित रहे।

पटियाला में प्रशिक्षण लेंगी आकृति

कुल्लू – राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी आकृति का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला के वुशू प्रशिक्षण केंद्र के लिए हुआ है। यह जानकारी जिला कुल्लू वुशू खेल संघ के महासचिव लुदर चंद ने दी। आकृति राष्ट्रीय स्तर की वुशू खिलाड़ी हैं। यह वुशू का विशेष प्रशिक्षण अक्षित वुशू स्पोर्ट्स अकादमी से ले रही है। अब आकृति को भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला में निःशुल्क अवासीय, शिक्षा, प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर राज्य वुशू संघ के महासचिव पीएन आजाद, अध्यक्ष शिवपाल मिन्हास, अक्षित वुशू स्पोर्ट्स अकेडमी के कोच लुदर चंद, कुल्लू  वुशू खेल संघ के अध्यक्ष तीर्थ राम, नवल नेगी, शेर सिंह, रमा,  पूर्ण चंद, हुसैन, प्रवीण, नारायण ठाकुर, भीम सिंह, अनिल कुमार, विजय, सौरव, रतन और ज्योति ने शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App