कंटेनमेंट और बफर जोन किए सेनेटाइज

By: May 30th, 2020 12:10 am

जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सौंपी जिम्मेदारी, कर्मियों ने संभाला मोर्चा 

बिलासपुर-बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बामटा के गांव दनोह में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों को कंटेनमेंट व बफर जोन बना दिया गया है। जहां सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी अग्निशमन विभाग को सौंपी गई हैं। शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कंटेनमेंट व बफर जोन एरिया को सेनेटाइज किया। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर व गांव में भी सेनेटाइजेशन की गई।  शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के प्रभारी सुभाष चंद मिश्रा की अगवाई में विभाग के करीब 15 कर्मियों ने सेनेटाइजेशन का कार्य किया। विभाग की दो गाडि़यां इस कार्य में लगाई गई हैं। इस दौरान स्थानीय लोग भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। बताते चलें कि प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत बामटा के तहत वार्ड नंबर-11 (गांव निहाल), गांव दनोह, कोसरियां, नगर परिषद के क्षेत्र के तहत एचआरटीसी कालोनी वार्ड नंबर-1, गुरुद्वारा मार्केट, गांधी मार्केट व कालेज चैक मार्केट को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन व नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के शेष बचे क्षेत्र रौड़ा सेक्टर नंबर-3, कोसरियां वार्ड, निहाल नंबर-1, आईटीआई बिलासपुर तक, मेन मार्केट व चंगर सेक्टर को बफर जोन घोषित किया है। जिसके तहत कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से आवाजही बंद है। इस क्षेत्र में आना जाना व सड़कों पर घूमना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App