करियर प्वाइंट विवि में अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस 31 को

By: May 29th, 2020 12:05 am

भोरंज – हिमाचल प्रदेश करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के जूलोजी विभाग द्वारा 31 मई को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कान्फ्रेंस का संचालन कर रहे जूलोजी विभाग के विभागाध्क्ष डा. राजेश कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य शीर्षक कोविड-19 व संक्रामक रोगों के परिपेक्ष्य रहेगा। इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस मे मुख्यातिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) केएस वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के तौर पर डा. वीएम कटोच (पूर्व डायरेक्टर जनरल, आईसीएमआर) कोविड-19 महामारी के बारे में अवगत करवाएंगे। इसके अतिरिक्त डा. आरएस शर्मा (डब्लयूएचओ एक्सपर्ट), डा. पृथ्वी राज (डायरेक्टर एमआरएल, टैक्सास यूएसए) डा. मुस्तफा वारवूरिया (डायरेक्टर पैन स्टेट एफएईडी, यूएस) एवं डा. पीके श्रीवास्तव (प्रिंसीपल साइंटिस्ट सीडीआरआई) भी कोरोना वायरस  से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार सांझा करेंगे। डा. राजेश ने बताया कि जूलोजी विभाग इससे पहले भी कई विषयों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कांफै्रंस आयोजित करवा चुका है, तथा इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश-विदेश से वैज्ञानिक एवं प्रतिभागी छात्र हिस्सा लेंगे।  साथ ही साथ शोधार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही कोविड-19 विषय पर आधारित शोधपत्रों की प्रस्तुति करेंगे। इस कान्फ्रेंस में रजिस्टे्रशन करवाने के लिए प्रतिभागी व शोधार्थी ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App