किन्नौर में प्रवासी मजदूरों को पांच किलो चावल फ्री

By: May 21st, 2020 12:15 am

रिकांगपिओ-जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शैलेश हितैषी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मितव्यय उपाय के अंतर्गत जिला में प्रवासी मजदूरों को मई व जून माह में प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा । उन्होंने किन्नौर जिला के विभिन्न क्षेत्रो में रह रहे ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें खाद्यान की समास्या आ रही है तो वे उस क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानधारक से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है । उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र उचित मूल्य  दुकानधारक के पास 31 मई 2020 तक जमा किया जाना आवश्यक है ताकि पात्र प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत पांच किलोग्राम निःशुल्क चावल उपलब्ध करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App