कुल्लूवासियों को मिलेगी सब-वे की सुविधा

By: May 16th, 2020 12:10 am

पार्षद तरुण विमल ने मंत्री गोविंद सिंह को कहा थैंक्स; बोले, लोगों को सड़क पार करने की नहीं होगी दिक्कत

कुल्लू-जिला कुल्लू अब ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है। जहां पर सबवे की सुविधा यहां की जनता को मिलगी। जी हां, लंबे समय से अधर में लटका सब-वे बनाने का प्रोजेक्ट आज धरातल पर उतरने जा रहा है। अमृरुत योजना के तहत यह प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग के पास था। इस प्रोजेक्ट को पहले हालांकि मनाही भी मिली। लेकिन जब मौके पर जाकर लोक निर्माण विभाग ने इसकी सोयल टेस्टिंग की तो उसके बाद ही आज यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतर पाया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय पार्षद तरुण विमल ने भी कड़ी मेहनत की है। वह लगातार पार्षद तरुण विमल इस कार्य को करवाने में दिनरात मेहनत करते थे। आखिरकार पार्षद की मेहनत कहीं न कहीं जरूर सफल रही। आज सब-वे का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को बाकायदा संबधित विभाग ने ठेकेदारों के साथ मौके पर निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि दो माह के भीतर इस सब-वे को तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को डायवट करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी है। जहां पर वन-वे  शहर में रहेगा। लोग भी आसानी से अपने वाहनों को ले जा सकेंगे। इसकी पूरी प्लानिंग की गई है। साथ साथ विकास के कार्य भी हो सकेंगे। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए ही सब-वे तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा आने वाले समय में लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत पैदल चलने वालों को नहीं होगी। लोग आसानी से सड़क पार कर सकेंगे। बता दें कि यह सबसे ढालपुर चौक में तैयार हो रहा है। जहां पर वाहन उतर से गुजरेंगे और लोग नीचे रास्ते से होते हुए आसानी से लोइर ढालपुर बाजार जा सकेंगे। गौर रहे कि ढालपुर का यह चौक काफी व्यस्था रहता है। यहां साथ में दूसरा रास्ता लगघाटी को जाता है। जहां से अनेकों लोग लोग शहर की और रोजाना आते है। इस चौक पर भीड़ भी काफी रहती है। सड़क पार करने के लिए काफी दिक्कत सभी को रहती थी। साथ में ही यहां सरकारी स्कूल भी है। जहां पर बच्चों को भी सड़क पार करने के लिए परेशानी रहती थी। अब आसानी से सभी लोग सबसे के माध्यम से सीधे लोउर ढालपुर में प्रवेश कर सकेंगे। वही,ं प्रशासन की और से भी जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया है। बता दें कि करीब 55 लाख की लागत से सब-वे का कार्य पूरा होगा।

जनता को मिलेगी बेहतर सुविधा

यहां स्थानीय पार्षद जिनकी मेहनत भी रंग लाई है ने सबसे पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर का आभार जताते हुए कहा कि लोगों को अब सड़क पार करते हुए किसी तरह की परेशानी नहीं रहेगी। लोग आसानी से सबवे के माध्यम से सीधे लोउर ढालपुर निकल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अमरूत योजना के तहत  इसे तैयार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App