कुल्लू में अब पैर दबाते ही खुलेगा नल

कुल्लू  – कुल्लू जिला अगर ग्रीन जोन है, तो इसके पीछे जिला प्रशासनिक अधिकारियों का भी बहुत बढ़ा हाथ है। प्रशासन जनता के सहयोग के साथ-साथ काम भी रहा है। जिला को ग्रीन जोन बनाने में जिस तरह से जनता ने सहयोग किया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी दिन-रात एक किए हुए है। जहां पर अभी तक जिला में सभी 535 मामले नेगेटिव  आए हैं। वहीं, अभी भी जिला कुल्लू में जनता की सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। जी हां, गुरुवार को कुल्लू शहर में जहां पर भी आम जनता पानी पीती है या अपने हाथों को साफ करते हैं या लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। उन जगहों पर प्रशासन की ओर से पांव संचालित नल लगा दिए गए हैं। यहां लोगों को पानी अब लेने के लिए और हाथ साफ करने के लिए नल को छूने की जरूरत नहीं है। पांव से दबाने के बाद नल से सीधे पानी निकल आएगा। इसी के साथ लोगों की सुविधा के लिए उनके हाथों को साफ करने के लिए बाकायदा लिक्वट साबुन भी यहां पर लगाया गया है। यानी प्रशासन की ओर से कुल्लू की जनता का खास ख्याल यहां रखा जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के बाहर भी यह सुविधा तैयार की गई है। यहां पर लोगों की आवाजाही भी काफी अधिक रहती है। ऐसे में यहां पर पांव संलाचिल नल को तैयार किया गया है। अब लोगों को किसी भी तरह से नल से पानी लेने के लिए भी दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यहां अब नल को कोई भी हाथ नहीं लगा सकेगा। इसलिए कुल्लू की जनता सुरक्षित रहते हुए यहां आसानी से पानी पी सकती है और अपने हाथों को भी साफ साबुन से साफ कर सकते है।