कुल्लू में पुलिस ने उखाड़े अफीम के पौधे

By: May 24th, 2020 12:20 am

कुल्लू-लॉकडाउन का मोर्चा संभालने के साथ-साथ जिला कुल्लू में अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान पुलिस ने जारी रखा है। जिला में तीन और ताजा मामले सामने आए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला कुल्लू भुंतर थाने में एक और पतलीकूहल थाने में दो मामले अवैध अफीम की खेती करने के दर्ज हुए हैं। एसपी कुल्लू ने बताया कि भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड़सा घाटी के ठेला के नजदीक क्यून पधर के एरिया में दबिश दी और यहां पर अफीम की खेती लहलहाती हुई बरामद की गई। पुलिस ने यहां पर करीब तीन बीघा भूमि से 15000 पौधे नष्ट किए गए। अफीम खेती घनश्याम नाम के व्यक्ति ने कर रखी थी। वहीं, पतलीकूहल पुलिस थाने की टीम ने क्षेत्र में दबिश दी और  छोहाआगे नामक स्थान  पर 18000 के करीब अफीम के पौधे नष्ट किए। वहीं, इस दौरान पुलिस को  सेब के एक और बागीचे में अफीम की खेती नजर आई और पुलिस ने 9000 अफीम के पौधों को बरामद किया। पुलिस ने तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App