कृषि अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को करेंगे जागरूक

By: May 20th, 2020 12:10 am

केलांग-कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाहुल में कृषि के विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, परंतु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। फसल विविधीकरण के लिए किसानों को प्रेरित किया जाना चाहिए। इसके लिए गांव-गांव में जाकर प्रशिक्षण कैंप लगाने तथा किसानों की जागरूकता के लिए  इस वर्ष बजट में भी वृद्धि की गई है। प्राक्रृतिक कृषि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिसके अंतर्गत किसानों को देशी नस्ल की गाय खरीदने पर 25 हजार रुपए का अनुदान, वर्मिकंपोस्ट यूनिट लगाने पर पांच हजार रुपए तथा पावर टिल्लर, पॉवर बिडर, ब्रश कटर पर एवं सामुदायिक स्तर पर  कंपोसिट फैंसिंग के लिए भी मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत  अनुदान दिया जा रहा है। हाल ही में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार ने किसानों की फसल के विपणन की व्यवस्था करने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कोई भी किसान विपणन संबंधी मार्गदर्शन के लिए 94180-03325 पर काल कर सकते हैं। किसान रथ ऐप पांच लाख ट्रक तथा दस लाख ट्रेक्टर रेजिस्टर किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App