कोरोना… फिर भी पहुंच रहे शिरगुल मंदिर

By: May 29th, 2020 12:07 am

नौहराधार – समुद्र तल से 11985 फुट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार के प्रसिद्ध शिरगुल मंदिर में देवता के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर 30 नवंबर से लेकर पहली मई तक बंद रहता है। प्रसाशन पहली मई के बाद ही यात्रा करने की अनुमति देता है। मगर इस बार कोविड-19 के चलते प्रसाशन ने मंदिर को पूर्ण रूप से बंद किया है और यात्रा पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। प्रसाशन के रोक के बाबजूद शिमला, सोलन, सिरमौर के अलावा अन्य जिला के श्रद्धालु जाने से नही रुक रहे है। मंदिर बंद होने के कारण श्रद्धालु देवता के दर्शन तो नही कर पा रहे मगर बर्फ  के बीच मौज मस्ती खूब कर रहे हैं आजकल भी चूड़धार के रास्ते में व चोटियों पर बर्फ  की चादर बिछी हुई है। श्रद्धालु चूड़धार परिसर के आसपास टैंट लगाकर तीन से चार दिनों तक वहीं रुक रहे हैं। श्रद्धालुओं के चूड़धार जाने से प्रशासन व चूड़ेश्वर सेवा समिति खासे नाराज है। बता दें कि 30 नवंबर के बाद चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य व मंदिर के पुजारी अपने घर चले गए थे । मई के पहले सप्ताह सभी सदस्य चूड़धार पहुंच गए है निरंतर सुबह शाम मंदिर में पूजा-अर्चना कि जा रही मगर दिनभर मंदिर के कपाट बंद रहता हैं। इन्होंने बताया कि रोक के बाबजूद श्रद्धालुओं का चूड़धार पहुंचना चिंता का विषय है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक यात्रा पर प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है तब तक कोई भी श्रद्धालु चूड़धार न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App