कोरोना योद्धाओं पर फूलों की बारिश

By: May 14th, 2020 12:23 am

कुल्लू अस्पताल में सांसद ने मेडिकल स्टाफ-सफाई कर्मियों की थपथपाई पीठ, एमर्जेंसी गाड़ी-दस लाख रुपए का चेक भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा

कुल्लू-मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के लिए एक मारुति ईको वाहन भेंट किया। उन्होंने सांसद निधि से खरीदे गए इस वाहन के कागजात तथा चाबी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र को सौंपी। यह वाहन विशेषकर कोविड-19 के दौरान अस्पताल स्टाफ  के लिए एमर्जेंसी के दौरान उपयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा सांसद ने एनएचपीसी की कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत अस्पताल को जारी किए गए दस लाख रुपए का चेक भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। एनएचपीसी पार्वती परियोजना चरण-2 द्वारा यह राशि अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए पीपीई किटें तथा एन 95 मास्क की खरीद के लिए भेंट की गई है। सांसद ने यह राशि एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक आरके  जायसवाल, एनके जैन, डा. अमर नाथ तथा सतीश कालिया की उपस्थिति में अस्पताल को प्रदान कीं। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने तथा निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, पूरी दूनिया उसकी सराहना कर रही है।   रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 की समस्या को लेकर गंभीर हैं और इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, भाजपा विधायकों तथा पार्टी कार्यकताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना आवश्यक कार्य के बाजारों का रुख न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App