कोरोना वारियर्स को स्वच्छता किट्स

By: May 29th, 2020 12:07 am

पार्वती-तीन पावर स्टेशन ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतरीन सेवाएं देने पर कहा थैंक्स

कुल्लू  – गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पार्वती-तीन पावर स्टेशन ने लारजी स्थित पुलिस चैक पोस्ट पर कोरोना वारियर्स, जिसमें मौके पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी व मेडिकल स्टाफ  को धन्यवाद देते हुए  महाप्रबंधक, प्रभारी विक्रम सिंह द्वारा उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता किट्स  वितरित की गईं। उक्त किट में मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर व हाथ साफ  करने वाला साबुन इत्यादि प्रदान किए गए। इसके साथ ही उक्त पूरे स्थान को पावर स्टेशन द्वारा सेनेटाइज भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी ने विषम परिस्थितियों में लगातार दिन-रात अपने जीवन को खतरे में डालकर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी व मेडिकल स्टाफ  का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को इस महामारी के खिलाफ जंग बताते हुए सभी से अनुशासन के साथ इसमें सरकार का साथ देने की अपील भी की। वहीं, बता दें कि लगातार पार्वती तीन परियोजना के अधिकारी व प्रबंधक लगातार अपने एरिया सहित अन्य साथ लगते सभी क्षेत्रों को भी सेनेटाइजर करते आ रहे हैं। साथ ही जरूरतमंदों को राशन भी मुहैया करवाया जा चुका है। वहीं, इस प्रकार के सहयोग के लिए एसएचओ सैंज, सरवन सिंह व उनके अन्य स्टाफ  द्वारा एनएचपीसी की बहुत सराहना की गई। इस अवसर पार्र्वती-तीन के महाप्रबंधक, सिविल कोमल कुमार व उपमहाप्रबंधक, संजीव गुलेरिया भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App