कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल

By: May 28th, 2020 12:15 am

गोरक्षणी सभा ने सीएचसी-वैटरिनरी अस्पताल के स्टाफ को किया सम्मानित

संतोषगढ़ –नगर परिषद संतोषगढ़ में गोरक्षणी सभा द्वारा कोरोना वायरस से फैली इस महामारी की स्थिति में दिन-रात जनता की सेवा में लगे सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के स्टाफ तथा पशु चिकित्सालय संतोषगढ़ के स्टाफ और आशा वर्करों को सम्मानित किया गया।॒गोरक्षणी सभा संतोषगढ़ के प्रधान शिव किशोर वासुदेवा और महासचिव पंडित प्यारे लाल शास्त्री ने बताया कि कोरोना वायरस से फैली भयंकर बीमारी को लेकर देश और प्रदेश में लगभग दो महीने से लॉकडाउन चल रहा है।  लॉकडाउन में सीएचसी स्टाफ द्वारा इलाके के लोगों के स्वास्थ्य तथा पशु चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा लोगों के पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा करने में जुटे सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के स्टाफ तथा पशु चिकित्सालय संतोषगढ़ के स्टाफ और घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान करने वाली आशा वर्करों द्वारा अहम रोल अदा किया जा रहा है और इन सभी कोरोना वारियर्स को पुष्प वर्षा करते हुए सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर गोरक्षणी सभा के प्रधान शिव किशोर वासुदेवा, वरिष्ठ उपप्रधान दिलबाग सिंह सैनी, उपप्रधान सेवानिवृत्त एक्सीयन नरेंद्र सिंह सैनी, महासचिव पंडित प्यारे लाल शास्त्री, कोषाध्यक्ष छोटू राम सैनी, स्टोर इंचार्ज अमर सिंह सैनी, मास्टर राकेश कुमार, नागेश चब्बा, चरणदास महाजन, जगमोहन सिंह वालिया, सुमन कौशल, शशि दत्त शर्मा, गणपति गौतम, पंकज चोपड़ा, डाक्टर मृदुल शर्मा, डाक्टर अरविंद शर्मा, डाक्टर हिमानी सोनी, पशु चिकित्सालय संतोषगढ़ के चिकित्सक डाक्टर नवनीत शर्मा, श्याम लाल, सोहन लाल पांडे, विजय कुमार, रंजू शर्मा, तीर्थ कौर, अमन कौर, प्रवीण, दिनेश कुमार, सुरजीत, अरुणा, अश्विनी, विशाल, बबीता, आरती, ज्योति, ममता, सुनीता आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App